जिले के गांव तल्ला बिलौना में नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया गया है।यह कार्रवाई प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक टीआरबगरेठा, प्रभारी एंटी ह्यूमेन ट्रैफ़िकिंग सेल महिला उपनिरीक्षक मीना रावत मय वन स्टॉप सेन्टर और सीडब्ल्यूसी बागेश्वर ने की।
प्रभारी एंटी ह्यूमेन ट्रैफ़िकिंग सेल को सूचना मिली कि ग्राम तल्ला बिलौना में एक नाबालिग लड़की का विवाह होना तय हुआ है। जब यह टीम वहां पर पहुंची और लड़की कीजन्मतिथि के सम्बन्ध में दस्तावेज चेक किये तो लड़की का 18 वर्ष से कम उम्र का होना पाया गया। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बागेश्वर/वन स्टॉप सेन्टर की टीम और सीडब्ल्यूसी टीम ने नाबालिग का विवाह रुकवाया दिया। उन्होंने नाबालिग के परिजनों की काउंसिलिंग करायी। उन्हें बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।