Search
Close this search box.

जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : इंद्रेश कुमार

Share:

कार्यक्रम के दृश्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि जनसंख्या संतुलित होनी चाहिए ताकि कोई भूखे पेट न सोए, बिना घर के न रहे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण भारतीय हित के लिए अति आवश्यक है।

इंद्रेश कुमार शनिवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में राजनगर में आयोजित संकल्प सभा को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे संसाधन सीमित रूप से बढ़ सकते हैं, लेकिन जनसंख्या विस्फोटक स्वरूप में बढ़ रही है। इसका असर पृथ्वी पर कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ने और अक्सीजन की मात्रा कम होने के रूप में सामने आ रही है। बढ़ती जनसंख्या और सीमित संसाधन विकराल समस्या है। जनसंख्या बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण मजहबी ऐलान और सियासत भी है।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरीअनिल चौधरी ने संकल्प सभा में दिल्ली के जंतर-मंतर पर 27 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन के लिए हर घर से एक आदमी की सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून बनाने के लिए एकजुटता एवं विशाल प्रदर्शन ही कारगर विकल्प है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने भी जनसंख्या असंतुलन को देश के लिए खतरा बताते हुए जनसंख्या नीति बनाए जाने पर बल दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हरपाल सिंह ने की।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, विधायक सुनील शर्मा, विधायक मंजू सिवाच, पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही, दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेवराज शर्मा, दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल और भाजपा नेता प्रदीप चौधरी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news