Search
Close this search box.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फ्रांस में रूंगिस होलसेल मार्केट पेरिस का दौरा किया

Share:

गन्नौर मार्केट को अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट के रूप में किया जा रहा है विकसित

किसानों के लिए खुदरा और थोक मार्केट में आधुनिक स्तर का बुनियादी ढांचा प्रणाली, परिचालन, तौर-तरीके और सहयोग तंत्र को समझने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, एसीएस डॉ.सुमिता मिश्रा और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने पेरिस की इंटरनेशनल रूंगिस हॉलसेल मार्केट का दौरा किया। दलाल एक प्रतिनिधि मंडल के साथ फ्रांस के दौरे पर हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने सेमारिस इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन लियानी, रूंगिस इंटरनेशनल मार्केट के निदेशक एवं प्रभारी एम्ब्रोइज़ के साथ हरियाणा के गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बाजार विकसित करने के संबंधों पर बैठक की। इन कंपनियों का सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में बड़ा स्वामित्व है और 40 से अधिक देशों के थोक एवं खुदरा बाजारों के विकास में भरपूर सहयोग प्रदान करती हैं।

कृषि मंत्री ने इंटरनेशनल मार्केट के पदाधिकारियों से हरियाणा में किसान सहयोग प्रणाली विकसित करने और बाजार के सफल संचालन के बारे में अपनी इच्छा व्यक्त की। रूंगिस इंटरनेशनल के अध्यक्ष ने हरियाणा की गन्नौर बागवानी मार्केट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का थोक एवं खुदरा बाजार विकसित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए।

कृषि मंत्री ने कहा कि फल, सब्जी, डेयरी उत्पाद आदि विभिन्न खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए गन्नौर मार्केट को ग्रीन ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने और इसे थोक बाजार से जोड़कर व्यापारियों के खुदरा संचालन पर शुरुआत करने पर बल दिया। कृषि मंत्री ने वर्ल्ड यूनियन ऑफ़ होलसेल मार्केट्स के अध्यक्ष को हरियाणा की गन्नौर मार्केट का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और आईआईएचएम, गन्नौर मार्केट की सफलता और भविष्य में सहयोग के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

कृषि मंत्री ने कहा कि रुंगिस इंटरनेशनल मार्केट 700 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसे वर्ष 1969 में स्थापित किया गया था। इस बाजार में मछली, मांस और डेयरी उत्पादों सहित 16 लाख मीट्रिक टन फल एवं सब्जियों का सालाना व्यापार होता है।

कृषि मंत्री ने कहा कि गन्नौर मार्केट को स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है और 2024 के अंत तक इसे संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ से भी मुलाकात की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news