Search
Close this search box.

एक ऐसे सीरियल रेपिस्ट और हत्यारे की कहानी, जिसे देखने के लिए चाहिए मजबूत कलेजा

Share:

मर्डर इन अ कोर्ट रूम

ओटीटी प्लेटफार्म आज के समय में न सिर्फ यूजर्स को मनपसंद कंटेंट प्रदान करते हैं बल्कि कई सच्ची कहानियां भी लोगों के सामने आती हैं। नेटफ्लिक्स की एक ऐसी ही सीरीज है ‘इंडियन प्रिडेटर’ जिसका तीसरा सीजन ‘मर्डर इन अ कोर्ट रूम’ आने वाला है। इसी वेब सीरीज के पहले दो सीजन में भी खूंखार हत्यारों की कहानियां दिखाई गई थीं, जिनके खौफ से लोगों की रूह कांप गई थी। अब तीसरे सीजन में एक ऐसे हत्यारे और सीरियल रेपिस्ट की कहानी है, जिसे देखने के लिए किसी को भी हिम्मत चाहिए।
मर्डर इन अ कोर्ट रूम
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘इंडियन प्रिडेटर’ के पहले सीजन ‘द बुचर ऑफ दिल्ली’ की कहानी चंद्रकांत झा नाम के किलर पर आधारित थी, जिसने दिल्ली को दहला कर रख दिया था। वहीं दूसरे सीजन ‘द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर’ में उत्तर प्रदेश के ‘राजा कोलंदर’ की खौफनाक कहानी दिखाई गई थी और अब तीसरे सीजन में महाराष्ट्र के खूंखार अपराधी ‘अक्कू यादव’ की कहानी दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्कू यादव महाराष्ट्र के कस्तूरबा नगर स्लम में एक ऐसा नाम था, जिसके लिए मारना, वसूली करना जैसे अपराध बहुत छोटे थे। वह किसी भयावह सपने से कम नहीं था। अक्कू यादव पर आरोप था कि उसने 40 से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप किया था और कई साल तक मॉलेस्ट किया। बताया जाता है कि कस्तूरबा नगर स्लम के हर दूसरे घर में उससे पीड़ित महिला थी। यहां तक कि उसने छोटी बच्चियों और बुजुर्ग महिलाओं तक के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी थीं।

मर्डर इन अ कोर्ट रूम

हत्यारे की मौत भी खौफनाक
अक्कू यादव ने अपराध की हर सीमा लांघ दी थी। यहां तक कि लोग उसकी शिकायत करने से तक डरते थे। बताया जाता है कि साल 2004 में नागपुर की जिला अदालत में उस पर चल रहे मामलों में से एक में कोर्ट में अक्कू यादव की पेशी होनी थी और इसी दौरान चेहरे को ढंके हुए सैंकड़ों महिलाएं वहां घुस गईं और पुलिस व अक्कू यादव के चेहरे पर लाल मिर्च फेंकना शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी भी भाग खड़े हुए।
'मर्डर इन अ कोर्ट रूम'

बताया जाता है कि ये वही महिलाएं थीं जो न सिर्फ अक्कू यादव के जुल्मों से पीड़ित थी, बल्कि सिस्टम की अनेदखी की भी मारी थी। रिपोर्ट्स कहती हैं कि महिलाओं की इस भीड़ ने मिर्च फेंकने के साथ ही चाकू से अक्कू पर बार किए और उसके चेहरे पर पत्थर के भी कई वार होने की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट कहती हैं कि दस से पंद्रह मिनट में ही सफेद फर्श और दीवारें खून से रंग गई थीं और अक्कू यादव की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि मरने से पहले अक्कू यादव अपने गुनाहों की माफी मांग रहा था। बता दें कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news