Search
Close this search box.

यूक्रेन के खार्किव में रूस ने दागी मिसाइल

Share:

 

Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में दागी मिसाइल, तीन  नागरिकों की मौत- गवर्नर - Ukraine Russia War Russian missile attack kills  three civilians in Kharkiv region ...

 

रूस की फौज ने शनिवार सुबह यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव को निशाना बनाया। सिलसिलेवार मिसाइल हमले में आसमान में तेज रोशनी के साथ काले धुएं का गुबार छा गया। यह जानकारी खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव ने टेलीग्राम पर दी है।

खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव के मुताबिक रूसी मिसाइलों से किए गए धमाकों से एक चिकित्सा संस्थान और एक गैरआवासीय इमारत में आग लग गई है। इस बीच दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया में अपार्टमेंट पर पहले हुए मिसाइल हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले सप्ताह ही यूक्रेन के चार क्षेत्रों को रूसी क्षेत्र के रूप में मिलाने का दावा किया है। इसमें यूक्रेन का जापोरिज्जिया क्षेत्र भी शामिल है। यहां यूरोप का सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं। इसके रिएक्टर पिछले महीने बंद कर दिए गए थे।

रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास लड़ाई ने संयुक्त राष्ट्र के परमाणु ऊर्जा प्रहरी को चिंतित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को बताया कि उसने संयंत्र सुरक्षा उपायों की निगरानी करने वाले अपने निरीक्षकों की संख्या को दोगुना करके चार कर दिया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news