Search
Close this search box.

कोलकाता में आज पूजा कार्निवल, रेड रोड पर निकलेगी दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा

Share:

DURGA PUJA CARNIVAL

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजपथ कहे जाने वाले रोड पर शनिवार शाम 4:00 बजे के बाद दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में देश भर से आंमंत्रित अतिथियों के साथ-साथ कई देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। इस दौरान करीब बीस हजार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है।

कार्निवल में कोलकाता और आसपास की प्रमुख दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें शानदार थीम, बेहतरीन लाइट सजा और पंडाल के स्वरूप को प्रदर्शित किया जायेगा। दुर्गा पूजा बीत जाने के बाद आयोजित होने वाले इस कार्निवल को देखने के लिए बड़े पैमाने पर लोग उमड़ते हैं। यहां सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है। खास बात यह है कि बड़े पूजा आयोजक अपनी मूर्तियों और पूजा थीम के साथ सुबह से यहां पहुंचने लगे हैं। 95 दुर्गा पूजा समितियों को कार्निवल में शामिल होने के लिए चुना गया है जिन्हें शाम 4:00 बजे से पहले लाइन में लगकर शोभा यात्रा का हिस्सा बनना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर दुर्गा पूजा के बाद बेहतरीन दुर्गा पूजा आयोजनों को एक साथ प्रदर्शित करने के लिए पूजा कार्निवल की शुरूआत की गई थी। इस वर्ष का कार्निवल बेहद खास होने वाला है क्योंकि यूनेस्को ने दुर्गा पूजा को विश्व धरोहर घोषित किया है। पूजा कार्निवल में यूनेस्को के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news