वाराणसी के लोहता से गिरफ्तार पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला को पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे पांच दिन के लिए रिमांड पर ले लिया। 12 अक्तूबर की शाम छह बजे के बाद आरोपी को जिला जेल भेजा जाएगा। पुलिस रिमांड पर लेकर अब्दुल्ला के अन्य साथियों, बैंक खातों से लेनदेन का विवरण सहित अन्य कई जानकारी हासिल करेगी। पूछताछ के आधार पर अन्य गिरफ्तारी की जा सकती है।
शुक्रवार को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अश्वनी उपाध्याय की अदालत ने अब्दुल्ला को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया था। पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन कारोबार के जरिये अब्दुल्ला ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एसडीपीआई से जोड़ना चाहता था। पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं।
पुलिस के अनुसार यह सामने आया है कि चायपत्ती का ऑनलाइन कारोबार के जरिए अब्दुला ने कई युवकों को एसडीपीआई से जोड़ रखा है। पुलिस अब उन युवकों को चिह्नित कर रही है। हफ्ते भर पूर्व लोहता पुलिस ने अलावल क्षेत्र में छापा मारकर पीएफआई के सदस्य अब्दुल्ला सऊद अंसारी को गिरफ्तार किया था। क्षेत्राधिकारी अपराध बड़ागांव ने एपीओ विकास सिंह के जरिये कोर्ट में आवेदन दिया था।