Search
Close this search box.

शिवसागर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदान किया चेक

Share:

CM Assam

 

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर देश के अन्य हिस्सों के साथ ही असम के तीन जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लेते हुए केंद्रीय योजनाओं के लाभार्भियों को संबोधित किया। इसका वर्चुअल प्रसारण असम में आयोजित तीनों कार्यक्रमों में किया गया।

इस कड़ी में शिवसागर जिला के गोरगांव कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता की सेवा करते देखना हमारे लिए हमेशा सौभाग्य की बात है। लगभग 15 योजनाओं के लाभार्थियों के साथ उनकी राय ने न केवल योजनाओं के जन-केंद्रित विचारों पर प्रकाश डाला, बल्कि सरकार को जनता की आकांक्षाओं पर सर्वोच्च प्राथमिकता के लिए एक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इसलिए हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं। उनके प्रेरणादायक शब्द हमें और अधिक सक्रियता से जनता तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण सम्मेलन के संबंध में मंगलवार को शिवसागर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम किश्त के 32,500 रुपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने असम के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया।

आज के कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री योगेन महन, सांसद तपन कुमार गोगोई, विधायक सुशांत बुढ़ागोहाईं, धर्मेश्वर कोंवर, दुलियाजान नुमलीगढ़ पाइपलाइन लिमिटेड के अध्यक्ष रूपम गोस्वामी, नगर पानी आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष कुशल देउरी समेत अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के अन्य दो कार्यक्रम डिब्रूगढ़ जिला और बंगाईगांव जिला में भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news