प्रदेश सरकार को सितंबर 2022 में 14,661.89 करोड़ रुपये की आय हुई है। पिछले साल सितंबर में हुई 1153.16 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति की तुलना में 3123.73 करोड़ रुपये अधिक हैं। उधर जीएसटी, आबकारी, परिवहन और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सितंबर 2022 तक निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले राजस्व कम मिला है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अगस्त में मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में 13,024.46 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे, जो निर्धारित लक्ष्य 17,010.60 करोड़ के सापेक्ष 76.6 प्रतिशत है। सितंबर में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 16285.48 करोड़ के सापेक्ष 90 प्रतिशत प्राप्ति हुई है लेकिन अगस्त की तुलना में सितंबर में 1637.43 करोड़ रुपये अधिक आय हुई है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी जरिए सितंबर में 4,746.57 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष सितंबर में जीएसटी से 4290.92 करोड़ की राजस्व मिली थी। वैट के जरिए इस वर्ष सितंबर में 4623.30 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह सितंबर में 2200.40 करोड़ राजस्व प्राप्ति हुई थी। सिंतबर महीने में वैट से 2911.40 करोड़ रुपये अर्जित करने का लक्ष्य रखा था लेकिन लक्ष्य के मुकाबले 158.8 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है।
खन्ना ने बताया कि आबकारी विभाग से सितंबर में कुल 2536.38 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि सितंबर 2021 में 2559.85 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई थी। स्टांप व निबंधन विभाग ने सितंबर में 1978.84 करोड़ अर्जित किए हैं जबकि सितंबर 2021 में 1801.30 करोड़ मिले थे।
सितंबर तक जीएसटी में लक्ष्य से कम हुई आय
वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्य कर राजस्व के तहत जीएसटी से सितंबर तक 45,990.43 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था। जबकि 31,490.75 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है। लक्ष्य के मुकाबले 65.5 फीसदी आय हुई है। वैट से सितंबर माह तक में 15,678.76 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि 16,095.76 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है। इसी प्रकार आबकारी में 25036.96 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 18509.46 करोड़ राजस्व प्राप्त हुई है। स्टांप तथा निबंधन के सितंबर 2022 तक निर्धारित लक्ष्य 15154.70 करोड़ के सापेक्ष 12404.48 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। परिवहन विभाग में सितंबर माह 5144.16 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य के मुकाबले 4164.18 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हु्आ है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से भी सितंबर तक 1944 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 1249.91 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है।