Search
Close this search box.

लखनऊ होकर चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

Share:

इस स्टेशन से होकर चलेंगी छह पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत -  Latest news in hindi, hindi samachar, No.1 Hindi Digital News Channel of  Bundelkhand, बुन्देलखण्ड ...

 

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04060 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन और 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 अक्टूबर से अप-डाउन में अलग-अलग तारीखों में करेगा। इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पर्व पर राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए उपरोक्त चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 20 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर 12 बजे चलकर रात 11:05 बजे लखनऊ से होते हुए अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से 21 अक्टूबर (शुक्रवार) दोपहर 01 बजे चलकर रात 12:25 बजे लखनऊ होकर सुबह 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी।

इसी तरह से 04060 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर (गुरुवार) और 26 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली जंक्शन से अपराह्न 02:20 बजे चलकर रात 11:30 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन अपराह्न 03:45 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 04059 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 27 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल 21 अक्टूबर (शुक्रवार) और 27 अक्टूबर (गुरुवार) को दरभंगा स्टेशन से शाम 06:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ से होते हुए शाम 07:55 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news