उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। पिछले पांच साल में उत्तर कोरिया ने पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिनों बाद यह परीक्षण कर दुनिया के सामने अपना इरादा जाहिर कर दिया है।
उत्तर कोरिया ने संयुक्त दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी मिसाइल अभ्यास के जवाब में गुरुवार को अपने पूर्वी तट की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्योंगयांग के समसोक इलाके से सुबह 6.01 से 6.23 बजे (स्थानीय समय) के बीच मिसाइल दागे जाने की जानकारी है।
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को ही जापान की राजधानी टोक्यो के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी। पिछले दो सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया का यह छठा मिसाइल प्रक्षेपण है।