नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों की सुरक्षा का दिया वचन
– नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार किया गया स्वागत
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शहर के प्रतिष्ठित बांके बिहारी होटल में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित कलमकारों एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। इससे पहले जिले के पत्रकारों ने मां वीणा वादिनी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव अवधेश अवस्थी ने जिले के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है उसके द्वारा लिखी गई। बात का समाज पर गहरा असर पड़ता है। साथ ही उस के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों और समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है। पत्रकार द्वारा लिखी गई बात को सभी लोग गंभीरता से लेते हैं इसलिए पत्रकारों को भ्रामक खबरों से बचना चाहिए।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि कई बार पत्रकारों को खबरों की सही जानकारी न मिलने के कारण उसे छाप देते हैं। जिससे गहरा असर समाज के हर व्यक्ति पर पड़ता है, इसलिए भ्रामक खबरों से बचना चाहिए। आजकल सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जाती हैं। खबरों को पूरी जानकारी लेने के बाद ही प्रकाशित करना चाहिए।
कार्यक्रम शुभारंभ करने से पहले जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव का पत्रकारों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मनीष गुप्ता, दीपेंद्र यादव, शिवम पाल, शिवम जादौन, सोनू परमार, संदीप शुक्ला, गौरव चौहान, मंजुल पांडेय, सत्यप्रकाश राणा, नीरज पोरवाल, ध्रुव पोरवाल, अजीत तिवारी, हैप्पी श्रीवास्तव, मनीषा गौतम, राज सिद्दीकी, रवि वर्मा, दीपक पांडे आदि लोग मौजूद रहें। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव को सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के पत्रकारों ने बधाइयां दी।