Sensex Opening Bell: बाजार खुलने के समय सेंसेक्स 443.89 अंकों की मजबूती के साथ 58509.36 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 134 अंकों की तेजी के साथ 17408 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगभग 450 अंक तेजी के साथ खुले। बाजार खुलने के समय सेंसेक्स 443.89 अंकों की मजबूती के साथ 58509.36 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 134 अंकों की तेजी के साथ 17408 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट के शेयरों में आठ प्रतिशत तो जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों तक मजबूत हुआ है और यह 17400 के लेवल पर कारोबार कर कर रहा है। डाऊ फ्यूचर्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट तरीके से बंद हुए। उठापटक के बाद डाऊ जोंस 42 अंक टूटकर 30274 तो नैस्डैक 28 अंक गिरकर 11149 के स्तर पर बंद हुआ।