Search
Close this search box.

Steam On Face: चेहरे पर स्टीम देने के साथ लगाएं ये चीजें, स्किन करेगी नेचुरली ग्लो

Share:

steam on face

त्वचा की देखभाल घर में कर रही हैं तो इस स्टेप में स्टीम को भी शामिल करें। स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और सारी गंदगी आसानी से निकल जाती। स्टीम लेना सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। इससे किसी तरह का त्वचा को नुकसान भी नहीं होता है। लेकिन चेहरे पर भाप लेने के बाद ऐसा क्या लगाएं। जिससे कि चेहरे पर नेचुरली चमक आए। तो आप इन चीजों को लगा सकती हैं। इससे सारी गंदगी त्वचा से आराम से निकल जाएगी और स्किन के पोर्स भी फिर से बंद हो जाएंगे। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो चीजें।
honey

शहद

स्टीम लेने के बाद त्वचा पर शहद की पतली परत 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। शहद त्वचा की गहराई तक जाकर सफाई करेगा। साथ ही इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी और मॉइश्चर भी मिलेगा। भाप लेने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। इसलिए शहद का इस्तेमाल त्वचा को चमकदार बनाएगा।
coconut oil
नारियल का तेल

नारियल का तेल लगाने से स्किन की कई सारी परेशानियां दूर हो जाती है। स्टीम लेने के बाद नारियल के तेल से हल्की मसाज करनी चाहिए। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा। वहीं भाप के बाद नारियल के तेल से मसाज करने से त्वचा की झुर्रियां भी कम होती हैं।
aloe vera

एलोवेरा जेल

भाप लेने के बाद स्किन पर एलोवेरा जेल की परत लगाने से स्किन साफ हो जाती है। सबसे पहले चेहरे पर स्टीम लें। इसके बाद तौलिया की मदद से चेहरे को पोंछ लें। एलोवेरा जेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन को पोषण मिलेगा। एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं। जो चेहरे के दाग-धब्बे और झाईयों को कम करने में मदद करेंगे।
almond

बादाम का तेल

चेहरे पर स्टीम लेने के बाद पोर्स खुल जाते हैं। जिससे उनमे गंदगी जाने का डर होता है। इसलिए पोर्स को बंद करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम के तेल की हल्की मसाज करने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news