Search
Close this search box.

पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला सऊद अंसारी से पूछताछ करेगी पुलिस, दंगे भड़काना चाहता था सऊद

Share:

जेल में बंद पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला सऊद अंसारी को कस्टडी रिमांड पर लेकर लोहता पुलिस पूछताछ करेगी। लोहता पुलिस ने अभियोजन अधिकारी के जरिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन किया। पुलिस रिमांड पर लेकर अब्दुल्ला के अन्य साथियों, बैंक खातों से लेनदेन का विवरण सहित अन्य कई जानकारी हासिल करेगी। पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन कारोबार के जरिये अब्दुल्ला ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एसडीपीआई से जोड़ना चाहता था। पुलिस ने लोहता के कई युवकों के घरों में दबिश दी।

लोहता पुलिस ने गुरुवार की रात अलावल में छापा मारकर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से दो मोबाइल, एक लैपटाप, पीएफआई से जुड़े प्रपत्र बरामद हुए थे। लैपटॉप और मोबाइल में पीएफआई से जुड़े पदाधिकारियों के भड़काऊ भाषण वाले वीडियो, फोटो और आनलाइन बातचीत के लिए उपयोग में आने वाले एप भी मोबाइल में थे। चायपत्ती का ऑनलाइन कारोबार के अलावा अब्दुल्ला पीएफआई को बनारस में मजबूत बना रहा था। पीएफआई के विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) से भी युवाओं को जोड़ रहा था। शुक्रवार को अब्दुल्ला को जेल भेजा गया।

एनआईए।
पुलिस के अनुसार यह सामने आया है कि चायपत्ती का ऑनलाइन कारोबार के जरिए अब्दुला ने कई युवकों को एसडीपीआई से जोड़ रखा है। पुलिस अब उन युवकों को चिह्नित कर रही है। उधर, अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के बाद से लोहता के अलावल में सन्नाटा पसरा हुआ है। अब्दुल्ला के करीबी भूमिगत हो गए। कुछ युवकों को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट, एलआईयू की बढ़ी सक्रियता
लोहता के अलावल सहित अन्य क्षेत्रों में पीएफआई की सक्रियता की भनक एलआईयू को लगी है। केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को अलर्ट किया। क्षेत्र में एलआईयू ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news