जेल में बंद पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला सऊद अंसारी को कस्टडी रिमांड पर लेकर लोहता पुलिस पूछताछ करेगी। लोहता पुलिस ने अभियोजन अधिकारी के जरिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन किया। पुलिस रिमांड पर लेकर अब्दुल्ला के अन्य साथियों, बैंक खातों से लेनदेन का विवरण सहित अन्य कई जानकारी हासिल करेगी। पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन कारोबार के जरिये अब्दुल्ला ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एसडीपीआई से जोड़ना चाहता था। पुलिस ने लोहता के कई युवकों के घरों में दबिश दी।
लोहता पुलिस ने गुरुवार की रात अलावल में छापा मारकर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से दो मोबाइल, एक लैपटाप, पीएफआई से जुड़े प्रपत्र बरामद हुए थे। लैपटॉप और मोबाइल में पीएफआई से जुड़े पदाधिकारियों के भड़काऊ भाषण वाले वीडियो, फोटो और आनलाइन बातचीत के लिए उपयोग में आने वाले एप भी मोबाइल में थे। चायपत्ती का ऑनलाइन कारोबार के अलावा अब्दुल्ला पीएफआई को बनारस में मजबूत बना रहा था। पीएफआई के विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) से भी युवाओं को जोड़ रहा था। शुक्रवार को अब्दुल्ला को जेल भेजा गया।
केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट, एलआईयू की बढ़ी सक्रियता
लोहता के अलावल सहित अन्य क्षेत्रों में पीएफआई की सक्रियता की भनक एलआईयू को लगी है। केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को अलर्ट किया। क्षेत्र में एलआईयू ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।