Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीएम हाउस से साइफर कॉपी लापता होने पर मची रार को प्रमुखता

Share:

पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने पीएम हाउस से डिप्लोमेटिक साइफर की कॉपी गायब होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं।

अखबारों ने लिखा है कि इमरान खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए काबीना की विशेष कमेटी गठित की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में यह बात सामने आई है। कमेटी पूर्व प्रधानमंत्री और प्रिंसिपल सेक्रेट्री टू पीएम, मंत्रियों समेत इसमें लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय करेगी।

अखबारों ने नए वित्त मंत्री ‘इसहाक डार का राष्ट्र को तोहफा’ जैसी सुर्खियों से पेट्रोल-डीजल और मिट्टी का तेल सस्ता होने की खबरों को भी महत्व दिया है। अखबारों ने बताया है कि पेट्रोल 12 रुपये 63 पैसे, डीजल 12 रुपये 13 पैसे और मिट्टी का तेल 10 रुपये 19 पैसे लीटर सस्ता किया गया है। एलपीजी के दाम में भी 10 रुपये किलो की कमी की गई है।

अखबारों ने अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में फायरिंग किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि इस फायरिंग में एक जवान मारा गया है। पाक सेना ने जवाबी कार्रवाई भी की है। अखबारों ने बलूचिस्तान के शहर कोहलू के बाजार में बम विस्फोट होने की खबरें दी है जिसमें एक व्यक्ति मारा गया है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।

अखबारों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ की लीडर मरियम नवाज का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फॉरेन फंडिंग शैतानी दिमाग है। चार बरस तक खेलता रहा। आज भी ढिठाई से वही कर रहा है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि डील से केस खत्म किए जा रहे हैं। अखबारों ने बताया कि इमरान खान महिला जज से माफी मांगने के लिए अदालत गए थे मगर जज मौजूद नहीं थीं।

अखबारों ने अमेरिका के जरिए पाकिस्तान के 132 मिलियन डॉलर के कर्ज को स्थगित किए जाने की खबरें दी है। अखबारों ने बताया कि इस सिलसिले में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर हुआ है। अखबारों ने बताया है कि एक हफ्ते में प्याज, टमाटर, दूध दही समेत खाने पीने की 20 वस्तुएं महंगी हुई हैं और 10 चीजें सस्ती हुई हैं।

अखबारों ने रूस के जरिए कब्जे में लिए गए 4 यूक्रेनी क्षेत्रों को रूस में मिलाने के ऐलान की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि अमेरिका और यूरोप ने रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। अखबारों ने चीनी राष्ट्रपति का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पाक चीन दोस्ती नए दौर में दाखिल हो चुकी है। चुनौतियाें का मिलकर सामना करेंगे।

रूस ने समुंदर में गैस पाइप लाइन लीक मामले पर कहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि हमला हो सकता है। इसकी जांच शुरू की गई है। अखबार ने बताया कि रूस से यूरोप जाने वाली गैस पाइप लाइन के लीकेज को जर्मनी, डेनमार्क और स्वीडन ने हमला करार दिया है। अखबारों ने अमेरिका के जरिए ईरान पर नई पाबंदियां लगाए जाने के ऐलान की खबरें दी हैं। नई पाबंदियों से ईरान को गैरकानूनी तरीकों से पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से रोक दिया जाएगा। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस रोजनामा जंग, रोजनामा औसाफ ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार के हवाले से एक खबर दी है। उन्होंने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा है कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान कश्मीरियों पर हो रहे ज़ुल्म को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि भारत का हजरत मुजद्दिद अलफसानी के उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तानियों को अनुमति ना देना अफसोसनाक है। उनका कहना है कि यह दोनों देशों के बीच समझौतों की खिलाफवर्जी भी है।

रोजनामा दुनिया ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों की घर-घर तलाशी और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इस दौरान दो अन्य कश्मीरी नौजवानों को मार गिराया गया है। अखबार ने बताया है कि सेना ने बारामूला में दो कश्मीरियों को गोली से उड़ा दिया है। तलाशी अभियान के दौरान सेना की तरफ से की गई फायरिंग के बाद झड़पें शुरू हुई हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news