Search
Close this search box.

संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली को विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने दिखाई हरी झंडी

Share:

संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल

– घर के आसपास पानी व गंदगी की सफाई करते रहते की अपील

जिले में शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि यह अभियान ग्राम, ब्लॉक, तहसील स्तर पर चलाया जाय, जहाँ पर पानी का जमाव हो उसको तत्काल निकाला जाए, नालियो की साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई की जाए जिससे मलेरिया, टाइफाइड, चिकिनगुनिया, क्षय रोग, जेई-एईएस, चेचक, हैजा, इन्फ्लूएंजा, कालाजार, फायलेरिया, स्क्रबटाईफस, प्लेग आदि संचारी रोगों से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से देश प्रदेश में काफी विकास दिख रहा है । कोरोना महामारी के समय चिकित्सकों ने बड़ी हिम्मत के साथ कार्य करके महामारी पर नियंत्रण किया है। मुख्यमंत्री गोरखपुर से संचारी अभियान की शुरुआत किया है जो पूरे प्रदेश में चल रहा है। इस अभियान की वजह से बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आयी है। इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनायें। वाहन रैली शान्तिनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से रैली ज्वालागंज बस स्टॉप, बाकरगंज, जिला अस्पताल होते हुए सर्किट हाउस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में समाप्त हुई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं दस्तक अभियान 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। इस अवधि में आशा, आंगनबाड़ी घर घर जाकर बच्चों का वजन व टीकाकरण के अलावा संचारी रोगों से प्रभावित लोगों को चिन्हित कराते हुए मरीजों को अस्पताल में इलाज कराएंगे। बच्चों का वजन कम पाए जाने पर जिला अस्पताल के एनआरसी में भर्ती कराये।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि गमला, कूलर, टायर, छत में पानी न जमा होने दें, कूलर का पानी निरंतर बदलते रहें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डब्लूएचओ के पदाधिकारी सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news