आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर, रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के समन्वय से लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु देश भर के 28 राज्यों तथा दो संघ राज्य क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों से चयनित 99 युवा प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है इन प्रतिभागियों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है।
सभी प्रतिभागी संसद के केंद्रीय कक्ष में हमारे राष्ट्रीय नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे इनमें से 30 चयनित प्रतिभागियों को देश के विकास में हमारे राष्ट्रीय नेताओं के योगदान के बारे में बोलने और उनके जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों को दोहराने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।
संसद के दौरे के दौरान उन्हें दोनों सदनों के कक्ष, संसदीय ग्रंथालय के साथ-साथ कर्तव्य पथ, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राजघाट ले जाया जाएगा।