Search
Close this search box.

रंगोली बनाकर बच्चों में कुपोषण की रोकथाम का दिया संदेश

Share:

- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रोजेक्ट स्नेह के साथ मिलकर न्यूट्रिक्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षण करतीं मुख्य अतिथि अल्पना रितेश गुप्ता।

– बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रोजेक्ट स्नेह के साथ मिलकर न्यूट्रिक्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में आज बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रोजेक्ट स्नेह के साथ मिलकर न्यूट्रिक्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन रामगंगा विहार में स्थित प्रोजेक्ट स्नेह कार्यालय में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता रहीं। जनपद की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं से आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई गई, जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए, किशोरियों व बच्चों के कुपोषण की रोकथाम के संदेश दिए गए थे। यह रंगोली खाद्य सामग्री, पुष्प व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री से बनाई गई। मुरादाबाद ब्लॉक की रंगोली को मुख्य अतिथि व निर्णायक द्वारा सराहा गया। किशोरियों के पोषण से संबंधित छजलैट ब्लॉक की रंगोली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान कुंदरकी ब्लाॅक का रहा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रचनात्मकता व उनकी क्रियाकलापों में उन्हें सौंदर्य का बोध कराने के लिए न्यूट्रिक्राफ्ट की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सब्जी व फलों से सुंदर आकृतियां प्रस्तुत की गई और उपलब्ध विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन जैसे तत्वों के विषय में जानकारी दी गई। मुरादाबाद शहर व कुंदरकी को प्रथम स्थान, छजलैट को द्वितीय स्थान, मुरादाबाद देहात को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा शांडिल्य ने दोनों प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सभी प्रतिभागियों को तथा उनका मार्गदर्शन करने वाली मुख्य सेविकाओं को उनके सुंदर प्रयासों की सराहना स्वरूप पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर बोलते हुए नन्ही सी चिड़िया संस्था की अध्यक्ष अल्पना गुप्ता ने सुंदर आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। प्रोजेक्ट स्नेह की डायरेक्टर शिखा गुप्ता को सरकारी कार्यक्रमों में उनके सहयोग तथा पोषण व महिला सशक्तिकरण पर किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। प्रोजेक्ट नेकी ऑर्गेनिक फार्मिंग की डायरेक्टर डॉक्टर तिवारी द्वारा किशोरियों में महिलाओं के लिए न्यूट्रिशन की उपादेयता और इस संबंध में आयोजित न्यूट्रिक्राफ्ट प्रतियोगिता को क्वेश्चन माह की महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में बताते हुए अवगत कराया। इच्छा जिलेट विकासखंड में गोद लिए गए गांव में भी पोषण वाटिकाओं के निर्माण में प्रगति लाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news