Search
Close this search box.

जमैका तल्लावाह ने जीता सीपीएल 2022 का खिताब, बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

Share:

JAMAICA TALLAWAHS WIN 2022 HERO CPL TITLE

सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के नाबाद 83 रनों की बदौलत जमैका तल्लावाह ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (सीपीएल) का खिताब जीत लिया है।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तल्लावाह की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में काइल मेयर्स ने केन्नर लुईस (00) को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद किंग और शमारह ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर जमैका को मैच में वापसी दिलाई। 87 के कुल स्कोर पर ब्रुक्स को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेज जमैका को दूसरा झटका दिया। ब्रुक्स ने 33 गेंदों पर 47 रन बनाए। इसके बाद किंग और कप्तान रोवमेन पॉवेल (नाबाद 14) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 16.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की।

इससे पहले बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से आजम खान ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। आजम के अलावा रहकीम कार्नवॉल ने 36 और काइल मेयर्स ने 29 रन बनाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news