Search
Close this search box.

ग्लोबल फॉयर मॉल की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

Share:

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर ग्लोबल फॉयर मॉल में लगी आग।

-आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता

-फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

-मॉल से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

शनिवार सुबह यहां गोल्फ कोर्स रोड पर एक मॉल की पहली मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मॉल की ऊंचाई को देखते हुए मौके पर हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड भी मंगाई गई। आगजनी के बीच वहां से 3 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित रैपिड मेट्रो स्टेशन 42 एवं 43 के बीच में ग्लोबल फॉयर मॉल है। यह काफी बड़े क्षेत्रफल में बने इस मॉल की खिड़की से शनिवार सुबह धुआं निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते धुएं के बीच आग की लपटें भी निकलीं। सूचना पाकर तुरंत मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ कर्मचारी पहुंचे। हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड से पहले खिड़की से पानी और फॉगिंग की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया। कड़ी मेहनत के बाद वहां पर फंसे पांच लोगों को बाहर निकालकर उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। आग बुझाने के बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पहली मंजिल पर सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।

गुरुग्राम का यह काफी बड़ा मॉल है। सामान्य तौर पर यहां काफी भीड़ रहती है। यह गनीमत है कि आग लगने की घटना सुबह के समय हुई। अगर दिन या शाम के समय इस तरह की घटना होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, नोएडा तक के लोग यहां पर घूमने और शॉपिंग के लिए आते हैं। इसी मॉल में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों के भी शोरूम हैं। गनीमत रही कि उन शोरूम तक आग नहीं पहुंची।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news