Search
Close this search box.

मंदिरों में गूंजी पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की जयकार

Share:

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र में शुक्रवार को पांचवी तिथि होने के चलते घरों और मंदिरों में मां स्कंदमाता की पूजा की गई। देवी दुर्गा अपने पांचवें स्वरूप में स्कंदमाता के नाम से जानने के कारण मां के भवनों में उनकी जय-जयकार गूंजती रही। सभी प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह से ही कतार में लगकर भक्त मां के दर्शन-पूजन कर सुख एवं समृद्धि की कामना करते रहे। विभिन्न मंदिरों में देवी जागरण का आयोजन भी किया गया। शहर से लेकर गांव तक पूजन-अर्चन की धूम है।

शुक्रवार भोर के समय से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती रही है। व्रती श्रद्धालु सुबह से मां के दर्शन में लग जा रहे हैं। नगर के प्रमुख देवी मंदिरों रायगंज, गोराबाजार, महुआबाग, मिश्र बाजार, नवाबगंज, रजागंज, चीतनाथ मोहल्लों में स्थित मंदिरों में सुबह से देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। शारदीय नवरात्र में मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का श्रद्धा से पूजन-अर्चन किया गया। मां के दरबार में उनका दर्शन कर निहाल श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर उनसे मुरादें मांगी। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी, जिसका क्रम देर शाम तक चलता रहा। मंदिर परिसरों में शेरावाली का जयकारा एवं शंखनाद दिन भर गूंजता रहा। शहर के नवाबगंज स्थित मां शीतला, हमीद सेतु की मां काली, मिश्रबाजार स्थित मां काली मंदिर, रौजा की नव देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से लेकर देर शाम तक पूजन-अर्चन होता रहा। सकलेनाबाद दुर्गा मंदिर, चंदननगर शीतला माता मंदिर, मिश्रबाजार स्थित काली मंदिर, महुआबाग-कचहरी रोड स्थित मंदिर, कोट मुहल्ला स्थित माता मंदिर, बेगमपुरा स्थित मां काली मंदिर, गोराबाजार दुर्गा मंदिर आदि माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना किया। भक्तों ने पूजा-अर्चना की परिवार के सुख्य समृद्धि की कामना की। शुक्रवार को मंदिर में जुटी महिलाओं ने मां स्कंदमाता की पूजा विधि-विधान के साथ की। श्रद्धालुओं ने मंदिरों शेरावाली मां को श्रृंगार का सामान चुनरी-चूड़ियां और सिदूर आदि चढ़ाया।

 कस्बा समेत तहसील क्षेत्र के देवी मंदिरों में दर्शन पूजन की धूम रही। लोग घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तसती का पाठ कर रहे हैं। मुहम्मदाबाद के जमलापुर स्थित महाकाली, लक्ष्मी, सरस्वती मंदिर और तहसील परिसर स्थित मनोकामना देवी मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंचे। इलाके की प्रसिद्ध मां कष्टहरणी भवानी मंदिर पर दर्शन पूजन की भीड़ रही। मां कष्टहरणी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शक्ति स्वरूपा की आराधना कर उनसे मन्नतें मांगी। नगर के यूसुफपुर महाकाली मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के साथ ही देर शाम भजन -कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। इसके अलावा तहसील परिसर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर,नवापुरा मोड़, सलेमपुर व तिवारीपुर मोड़ स्थित मां दुर्गा के मंदिर में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन में जुटे रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news