शुक्रवार को क्षेत्र के लठ्ठूडीह में उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के साथ पहुंची। जहां महिला अस्पताल का संचालन कर रही करीमुद्दीनपुर निवासी मीरा गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया। एक कमरे में अस्पताल चलाया जा रहा था जिसे मानक के अनुरूप नहीं पाया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे सील कर दिया गया। उपजिलाधिकारी डाक्टर हर्षिता तिवारी ने मीरा गुप्ता से इस बाबत पूछताछ किया लेकिन उचित जवाब नहीं मिला। इलाज हेतु रखी दवाइयां और ओटी के उपकरण को भी कब्जे में ले लिया। मीरा गुप्ता पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। छापामारी के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि कि पकडी संचालिका के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसीएमओ डाक्टर ओमशंकर, बाराचवर के डाक्टर रजत कुमार, डाक्टर अशोक कुमार व डाक्टर भारत भूषण रहे।