रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और नकारात्मक टिप्पणियों के बीच रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ पर सबकी निगाहें थीं। ऐसे में पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। पहले हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और दूसरे हफ्ते में भी इसका कारोबार बढ़िया रहा। वहीं, अब फिल्म की रिलीज का तीसरा हफ्ता भी पूरा होने वाला है। हालांकि अब इसके कलेक्शन पर शुक्रवार को रिलीज हुई पीएस 1 और विक्रम वेधा भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अस्त्रों की दुनिया को दिखाती इस फिल्म में कमाल के वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे। लेकिन अब धीरे-धीरे इसके कलेक्शन में कमी देखने को मिल रही है। वहीं, अब फिल्म की 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के बाद तीसरे बुधवार को 1.58 करोड़ का कारोबार किया था, तो गुरुवार को इसका कलेक्शन 1.52 करोड़ रुपये रहा। वहीं, अब शुक्रवार यानी 22वें दिन फिल्म की कमाई महज 70 लाख रुपये रही है। ऐसे में करीब 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का अब तक का कलेक्शन 261.52 करोड़ रुपये हो गया है।
‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो यह एक साई-फाई फिल्म है, जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है। इसकी कहानी शिवा और ईशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने निभाया है। रणबीर और आलिया पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉ