साल 2022 की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मणिरत्नम की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस तरह तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन अपनी लागत का आठ फीसदी कमा लिया है। यूं तो बजट के हिसाब से यह कमाई कम है लेकिन पिछले कुछ समय में रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्मों की कमाई से कहीं ज्यादा है। आइए जानते हैं…
तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन
बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय की फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। हालांकि, ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तमिल भाषा में 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, हिंदी, तेलुगू और मलयालम भाषा में ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने क्रमश: 2 करोड़, 5 करोड़ और 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इन फिल्मों को दी मात
पोन्नियिन सेल्वन-1 में चोल राजाओं की नवीं शताब्दी के द्रविड़ साम्राज्य की कहानी बताई गई है। तमिल राजा राजराजा चोल पर केंद्रित इस कहानी ने पहले ही दिन दर्शकों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर कर दिया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी ऐतिहासिक उपन्यास या घटना पर कोई फिल्म बनी हो। इससे पहले भी कई ऐतिहासिक फिल्में आईं हैं। हालांकि, उन्होंने ओपनिंग डे पर इतनी ताबड़तोड़ कमाई नहीं की है। मणिरत्नम की फिल्म ने केसरी, पद्मावत, तान्हाजी, बाजीराव मस्तानी, सम्राट पृथ्वीराज जैसे फिल्मों को माल दे दी है।