काटन मिल के समीप श्रमिक बस्ती मंचित हो रही रामलीला में बुधवार को मंच के पास एक व्यक्ति द्वारा की गई हर्ष फायरिंग से हड़कंप मच गया। सीता स्वयंवर में भगवान राम द्वारा धनुष खंडित करते ही उत्साही व्यक्ति ने मंच के पास खड़े होकर लगातार तीन हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से थोड़ी देर के लिए वहां हड़कंप मच गया। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को खूब वायरल हो रहा है।
मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और पूरा पंडाल महिलाओं व पुरूषों से भरा हुआ था। सीता स्वयंवर की लीला मंचन में भगवान राम द्वारा जैसे ही भवगान शिव का धनुष खंडित किया जाता है। इसी दौरान दर्शक दीर्घा में आगे की पंक्ति सफेद सफारी शूट पर बैठे एक व्यक्ति अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर तड़ातड़ तीन फायर करता है। फायरिंग की आवास से मंचन स्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच जाता है।
अंधेरा व जयकारे की तेज अवाज के चलते पीछे मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाते है। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने फायरिंग का वीडियो बना लिया और बहस्पतिवार सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताते हैं कि नैनी थाने की पुलिस भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी, लेकिन उसको गोली की आवाज तक नहीं सुनाई दी। अतरिक्त इंस्पेक्टर मो. अली खान ने बताया कि वीडियो की जानकारी है। वीडियो अंधेर में बना है इसलिए फायरिंग करने वाले की पहचान नहीं हो पा रही है। उक्त व्यक्ति की पहचान कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।