ट्रेन-बस से कुंभ में आने वाले यात्रियों को बहुत असुविधा नहीं होगी और न ही भीड़ की वजह से शहरियों को जाम से जूझना होगा। कुंभ यात्रियों के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर बस स्टेशन से हर्षवर्धन चौराहे तक अलग पथ बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। कुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए हर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से संगम की तरफ जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान शहर में वाहनों की ंसंख्या बढ़ जाती है। इसके अलावा जंक्शन तथा सिविल लाइंस बस अड्डे पर हजारों यात्री रोजाना उतरते हैं। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान हर तरफ श्रद्धालु ही नजर आते हैं। इसकी वजह से महात्मा गांधी मार्ग पैदल आने-जाने वाले स्नानार्थियों का भी रेला लगा रहता है। इससे जाम के साथ यात्रियों को चोट लगने की भी आशंका बनी रहती है।
एसआरएन आने वाले एंबुलेंस नहीं फंसेंगे जाम में
कुंभ के दौरान अधिक ठंड की वजह से कई श्रद्धालु गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं। इसके अलावा प्रमुख स्नान पर्वों पर हादसे की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे मरीजों तथा घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है लेकिन जाम की वजह से अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग पथ होने से अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने में आसानी होगी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहां चौराहा के साथ जेब्रा भी बनाया जाएगा।