प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी की। इस दौरान रेलवे परिवार, महिला उद्यमियों और युवाओं सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उनके सहयात्री बने।
यात्रा के दौरान मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के से बातचीत की। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में स्टार्ट अप चलाने वाली महिलाओं और महिला शोधकर्ताओं से भी बात की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस यात्रा में रेलवे परिवार, महिला उद्यमियों और युवाओं सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उनके सहयात्री बने।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन यहां वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।