Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीएम के बाद अब पूर्व पीएम का ऑडियो लीक होने की खबरें बनी सुर्खियां

Share:

audio clip viral in pakistan claims pm shahbaz sharif maryam nawaz -  International news in Hindi - प्रधानमंत्री आवास में पीएम शाहबाज और मरियम के  बीच हुई बातचीत लीक? पाकिस्तान में ऑडियो

पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ऑडियो लीक होने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक ऑडियो क्लिप लीक होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि इमरान खान की क्लिप के सामने आने के बाद सरकार और गठबंधन में शामिल नेताओं ने राहत की सांस ली है और इमरान को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। क्लिप में इमरान को यह निर्देश देते हुए सुना जा सकता है कि हमें बस साइफर पर खेलना है, अमेरिका का नाम नहीं लेना है।

अखबारों का कहना है कि मौलाना फजलुर्रहमान ने कहा है कि क्लिप में साइफर की मौजूदगी साबित हुई है और पीटीआई चेयरमैन का अमेरिका से सम्बंधित बयान गलत अंदाज में पेश किया गया है। अखबारों ने बताया है कि गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने कहा है कि क्लिप की फॉरेंसिक जांच कराएंगे। अखबारों ने प्रधानमंत्री आवास की ऑडियो लीक होने की जांच के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी का अध्यक्ष गृहमंत्री राना सनाउल्ला को बनाए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया कि इस बीच राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की ऑडियो लीक होने की खबरें भी आई हैं। इस बातचीत में ऑडियो लीक, सुरक्षा और आर्थिक हालात पर बातचीत की गई है।

अखबारों ने वित्त मंत्री के तौर पर इसहाक डार के चौथी बार शपथ लिए जाने की खबरें भी दी हैं। इस मौके पर डार ने कहा है कि इमरान खान ने देश का जो हाल किया है, वह दुश्मन भी नहीं करेगा। अखबारों ने अमेरिका के जरिए पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों की रखरखाव और सामान उपलब्ध कराने के फैसले पर भारत की आपत्ति को रद्द करने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री से मुलाकात की है और कहा है कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देश राजनयिक स्तर पर सभी समस्याओं को हल करें।

अखबारों ने डालर एक रुपये सस्ता होने और सोना 1850 महंगा होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने भारत में दूसरे सीडीएस के तौर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किए जाने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक इंटरव्यू को जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए भारत से किसी भी तरह की मदद नहीं लेंगे। दुनिया तालिबान से संपर्क में रहे। तालिबान को तन्हा छोड़ना ठीक नहीं है। इसके परिणाम काफी संगीन होंगे। उन्होंने अमेरिका को आगाह करते हुए कहा है कि जब हम किसी से मुंह मोड़ लेते हैं तो अपने लिए और अधिक समस्याएं पैदा कर लेते हैं। उम्मीद करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अफगानिस्तान से हालात बेहतर करने का काम करेगी।

रोजनामा नवाएवक्त ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन को 5 वर्षों के लिए प्रतिबंधित करने की खबर को प्रकाशित किया है। अखबार ने बताया है कि इस संगठन पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। अखबार ने बताया है कि पीएफआई भारतीय मुसलमानों के लिए काम कर रहा था और इससे संबंधित आठ अन्य संगठनों को भी प्रतिबंधित करने का ऐलान किया गया है। इस संगठन से जुड़े सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news