जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद खराब हुई फसलों व मकानों को हुए नुकसान के मामले को लेकर इनेलो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंचा। इनेलो नेताओं ने उपायुक्त की गैरमौजूदगी में नगराधीश से मुलाकात की और बारिश से प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और विशेष राहत पैकेज की मांग की।
इनेलो नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है। खासकर भूना क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जहां पूरा भूना शहर पानी में डूब गया, वहीं खेतों में खड़ी किसानों की फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। भूना में भारी जलभराव के कारण लोगों के मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इन लोगों और किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। इनेलो ने ज्ञापन में मांग की है कि जिले में भारी बारिश से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाए, वहीं भूना कस्बे के लोगों के पुनर्वास के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा करके प्रभावित लोगों की तुरंत सहायता की जाए।