बिहार की आईएएस हरजोत कौर भामरा के बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने छात्रा पर की गई उनकी टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।
दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक एवं आईएएस हरजोत कौर भामरा ने एक छात्रा के सवाल पर बेतुकी टिप्पणी की थी। छात्रा ने मुफ्त सेनिटरी नैपकिन पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में हरजोत कौर ने ये पूछ दिया क्या कंडोम भी चाहिए? इस बयान को लेकर दो दिनों से बिहार में चर्चा हो रही थी। लेकिन अपनी टिप्पणी को लेकर हरजोत कौर भामरा फंसती नजर आ रही हैं।