Search
Close this search box.

डीआरडीओ विश्व प्रसिद्ध जैव रसायन और भौतिकी विशेषज्ञों से आईटीबीपी की करेगी मदद

Share:

डीआरडीओ विश्व प्रसिद्ध जैव रसायन और भौतिक भौतिकी विशेषज्ञों से आईटीबीपी की करेगी मदद

 

नई दिल्ली डीआरडीओ मुख्यालय और डीआरडीओ ग्वालियर में अपने विश्व प्रसिद्ध जैव रसायन और भौतिक भौतिकी विशेषज्ञों को शामिल करके भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद करने का काम शुरू किया है, ताकि मेक इन इंडिया के लक्ष्य के साथ के9 टारगेट ओडोर गंध पैड का निर्माण करने के लिए एक अग्रणी अनुसंधान एवं विकास किया जा सके। इस क्षेत्र पर आधारित इस प्रयास से इस भारतीय परियोजना उत्पादन से विदेशी एकाधिकार को तोड़ने में मदद मिलेगी है।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि प्रसिद्ध डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ संगीता राव आचार्य अडांकी, निदेशक डीएलआईसी डीआरडीओ और डॉ ओम कुमार, वैज्ञानिक, एक विश्व प्रसिद्ध जैव रसायन विशेषज्ञ, इस परियोजना को विदेशी के9 खुशबू पैड की लागत के 1/100 वें पर के9 वाले गंध पैड बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं।

डीआरडीओ से संपर्क करने के लिए आईटीबीपी की इस पहल से सुरक्षा एजेंसियों सहित सभी सीएपीएफ/राज्य पुलिस संगठनों और सुरक्षा बलों को विस्फोटकों और नशीले पदार्थों का पता लगाने में सर्विस के9s की घ्राण कंडीशनिंग को बढ़ाने के लिए विशिष्ट विस्फोटक और मादक गंध किट रखने में मदद मिलेगी।

भारत में वितरकों वाली एक अमेरिकी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इन ‘सुगंध पैड किट’ की लागत इस प्रकार है। हेरोइन / अफीम, मारिजुआना, फेंटानिल, एलएसडी और एमडीएमए के लिए हर एक खुशबू किट $ 369.98 यानी 29,127 रुपये प्रत्येक है। इसके अलावा, टीएनटी, नाइट्रोग्लिसरीन, पीईटीएन, सेमटेक्स आदि के लिए प्रत्येक सुगंध किट की कीमत भी $ 369.98 यानी प्रत्येक 29,127 रुपये है।

टीएटीपी खुशबू वाले पैड की कीमत 599.99 डॉलर यानी 47,235 रुपये है। इन विदेशी किटों में से प्रत्येक को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इस प्रकार भारी किफायती किट बनायी जा सकेंगी जिससे विदेशी मुद्रा कि बचत होगी।

वर्तमान में भारत में सभी सुरक्षा बल के9s ‘असली सामग्री’ पर आधारित हैं, और इस किट के निर्माण से एक अक्रिय सामग्री पर एक विशिष्ट लक्षित गंध को लगाने से के9 गंध घ्राण में आने वाली कई शुरुआती परेशानी दूर हो जाएगी।

डीआरडीओ ने आईटीबीपी के पशु चिकित्सा प्रमुख सुधाकर नटराजन के साथ एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिक बैठक की व्यवस्था की और इस तकनीकी परियोजना के तकनीकी मानकों को समझने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआरडीओ ग्वालियर विशेषज्ञों को शामिल किया।

डीजी आईटीबीपी की ओर से डीआईजी सुधाकर नटराजन द्वारा इस अनूठी डीआरडीओ अनुसंधान परियोजना को चिह्नित करने के लिए इस परियोजना के मुख्य समन्वयक डॉ ओम कुमार को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, जो भारत को के9 सुगंध पैड और ओल्फैक्शन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ बना देगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news