Search
Close this search box.

अब डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लगे ये आरोप

Share:

आगरा की डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल की मौत के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट लगने के बाद पति डॉ. सुमित अग्रवाल ने अपने ससुर डॉ. नरेश मंगला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुर दीप्ति के नाम से हस्ताक्षर कर फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर रहे हैं। गोद ली बेटी का जन्म अपने अस्पताल में डॉ. दीप्ति से होने का प्रमाणपत्र बनाया है। उन्होंने ससुर से जान का खतरा भी बताया है।

प्रतापपुरा स्थित चाणक्यपुरम निवासी डॉ. सुमित अग्रवाल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि पत्नी दीप्ति एनस्थीसिया की डॉक्टर थीं। उन्होंने 3 अगस्त, 2020 को फांसी लगा ली थी। वह बेटे क्रिशव की मौत के गम में थीं। इलाज के दौरान पत्नी की 6 अगस्त को मौत हो गई थी। दीप्ति के पिता डॉ. नरेश मंगला (ससुर) कोसीकलां, मथुरा में रहते हैं। बीएएमएस डॉक्टर हैं। उनका मंगला हॉस्पिटल है।

पति डॉ. सुमित अग्रवाल के साथ डॉक्टर दीप्ति (फाइल)

डॉ. सुमित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि नरेश मंगला दीप्ति के आगरा में रहने के दौरान उनके नाम से हस्ताक्षर कर सर्टिफिकेट जारी करते थे। दीप्ति की मौत के बाद भी यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस काम में उनके परिजन और अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्होंने इसमें संपत्ति हड़पने की साजिश रचने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी के भी आरोप लगाए हैं।
थाना रकाबगंज में दर्ज हुआ है मुकदमा

थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। घटनास्थल कोसी क्षेत्र का है। इस पर मुकदमा संबंधित थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल (फाइल फोटो)

गोद ली बच्ची का गलत प्रमाणपत्र बनाया

डॉ. सुमित ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि पत्नी डॉ. दीप्ति को ससुर ने एक बच्ची को गोद दिलाया। 6 जून, 2018 को गोदनामा पर हस्ताक्षर किए थे। बाद में नरेश मंगला ने बच्ची को अपने हॉस्पिटल में दीप्ति से पैदा होना दर्शाते हुए फर्जी प्रमाणपत्र बनाया।

डॉ. दीप्ति के पिता डॉ. नरेश मंगला

क्लोजर रिपोर्ट के विरोध पर लगा रहे आरोप

मामले में डॉ. नरेश मंगला का कहना है कि बेटी की मौत के मामले में दामाद डॉ. सुमित, समधी डॉ. एससी अग्रवाल सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज मृत्यु का केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी। उन्होंने इसका विरोध किया है। कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ समन जारी हो गए हैं। मुझे तोड़ने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। दीप्ति की बेटी की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। मुझे कई बार धमकी दे चुके हैं। इस संबंध में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news