पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गयी है। आग की चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गयी है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घंटों जूझना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र के जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन के एक रेस्टोरेंट में बुधवार दोपहर 12.40 बजे अचानक तेज आग लग गयी। चांगचुन को वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में जाना जाता है। चांगचुन न्यू एरिया औद्योगक क्षेत्र की प्रबंध समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि चांगुचुन के औद्योगिक क्षेत्र के हाई टेक इलाके के एक रेस्टोरेंट में तेज आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत कई दमकल गाड़ियों को भेजा गया, फिर भी 17 लोगों की मौत आग की चपेट में आकर हो गयी। हादसे में घायल तीन गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने में घंटों लग गए। दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग बुझाने का काम तीन घंटे में पूरा किया जा सका। आग इतनी तेज थी कि आसपास कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई पड़ रहा था।