Search
Close this search box.

अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण पर कांग्रेस ने मौन रखकर दिया धरना, सीबीआई जांच की मांग

Share:

Congress protested by keeping silence on Ankita Bhandari episode

भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी प्रकरण पर परिजनों को 25 लाख रुपये देकर परिवार की हर संभव मदद करने और आरोपितों को दंडित कराने का संकल्प लिया है लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है।

बुधवार को उत्तराखंड बेटी हत्याकांड में कांग्रेस ने देहरादून में गांधी पार्क के बाहर एक घंटे का मौन रखकर धरना दिया। कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित सामाजिक संस्थाओं और अन्य दलों के लोग भी शामिल थे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हत्याकांड में साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है जो इस प्रकरण को समाप्त करने का प्रयास है। कांग्रेस का कहना है कि हत्याकांड में साक्ष्य मिटाने की साज़िश की गई है। आरोप हैं कि बहुत जल्दबाजी में सबूत नष्ट किये गये। कांग्रेस उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रही है जिसके लिए एक बेटी की बलि चढ़ा दी गई। कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और सीबीआई की जांच न्यायालय के जज की देखरेख में कराने की मांग कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news