केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। कई राज्यों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन करने की मांग की थी। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस संगठन के काले कारनामों की लंबी सूची भी जारी की है। वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इस पर अपनी राय दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगी पाबंदी को लेकर ट्वीट किया है। विवेक ने लिखा, आखिर में किसी ने तो पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत की। इसके साथ उन्होंने पीएफआई को अर्बन नक्सल का मुख्यालय बताते हुए भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने जीवनकाल में अर्बन नक्सलियों की हार देख रहा हूं।
बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दो बार देशभर में छापेमारी की थी। इसके बाद इस संगठन के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं को दबोचा गया। यह छापामार कार्रवाई 22 और 27 सितंबर को की गई थी। जांच एजेंसियों की सिफारिश के बाद गृह मंत्रालय ने इन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई के तार खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी जुड़े हुए है।
विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं, अब विवेक ‘दिल्ली फाइल्स’ भी लेकर आने वाले है। इस फिल्म की तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है।