Search
Close this search box.

कौशाम्बी में लोगों को ठगने वाले दो भाइयों की 2.62 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Share:

फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले दो सगे भाइयों की दो करोड़ 62 लाख की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। कुर्क की गई संपत्ति में आरोपियों का घर, खेत और स्कूल शामिल हैं।

सदर कोतवाली के कोर्रई गांव निवासी सूर्यभान सिंह यादव के बेटे रघुराज सिंह यादव ने अपने भाई शिवराज सिंह उर्फ आदित्य सिंह और धनराज सिंह सिंह के साथ मिलकर पर्ल व्ह्राइट इंफ्राकेयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कंपनी खोल रखी थी। यहां लोगों को आरडी व एफडी कराकर कम समय में धन दोगुना करने का लालच दिया जाता था। काफी पैसा डकारने के बाद कंपनी के दफ्तर में ताला लगा दिया गया।

धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संस्तुति के लिए जिलाधिकारी सुजीत कुमार को रिपोर्ट भेजी। डीएम के आदेश पर मंगलवार को आरोपियों के घर, खेत और स्कूल को सील कर दिया गया। एसपी हेमराज मीना ने बताया गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल दो करोड़ 62 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है।

अधर में स्कूली बच्चों का भविष्य
फर्जी कंपनी की आड़ में ठगी करने वाले रघुराज सिंह ने कोर्रई में ही संतसू इंटरनेशनल स्कूल खोल रखा था। इस स्कूल की कीमत एक करोड़ 50 लाख की है। स्कूल सील किए जाने के बाद इसमें पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधर में है। एबीएसए जवाहर लाल का कहना है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी परिषदीय स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो।

आलीशान कोठी में रहते थे ठग
फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले सगे भाई आलीशान कोठी में रहते थे। कोठी की कीमत 75 लाख रुपये है। इस घर को भी जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा 40 लाख कीमत के खेत को कुर्क किया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news