योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार दीपोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए कई नए आयाम जोड़े गए हैं।
इसी क्रम में रामनगरी के 20 प्राचीन मंदिरों को भी वैदिक पद्धति (गूगल, गुड़ आदि ) से सजाया जा रहा है। भव्य लाइटिंग भी की जा रही है, जो दीपोत्सव में आकर्षण बढ़ाएगी।
मंदिर के अग्रभाग (फसाड) को उसकी गरिमा के अनुरूप सुंदरता प्रदान की जा रही है। अभी तक हनुमानगढ़ी, कनकभवन, दिगंबर अखाड़ा, जानकी महल, गुप्तारघाट व दशरथ महल का फसाड बेहतर किया जा चुका है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने रविवार को मंदिर के फसाड को चमकाने के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा इस प्राचीन भव्यता को हाईलाइट किया जा रहा है। फसाड लाइट के माध्यम से चित्रों को हाईलाइट किया जा रहा है।