अमेठी जिले की तिलोई तहसील के लाल प्रताप सिंह शुरू से ही अमेठी जिले के विरोध में हैं। वे तिलोई को अमेठी से हटाकर रायबरेली जिले में शामिल करने की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन व अनशन कर चुके हैं।
एक बार फिर गत 20 सितंबर से वे जायस में बेमियादी धरना दे रहे हैं। मंगलवार को लाल प्रताप ओदारी चौराहे पर बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेट गए। पुलिस कर्मियों ने लाल प्रताप को हटाने की कोशिश की लेकिन वे मान नहीं रहे।
लाल प्रताप का कहना है कि जब तक जिले के बड़े अधिकारी नहीं आते और उन्हें इस संबंध में ठोस आश्वासन नहीं मिलता वे सड़क पर लेटे रहेंगे। सड़क से आने वाला कोई वाहन उन्हें रौंद न दे इसलिए उनके दोनों तरफ पुलिसकर्मी भी कड़ी धूप में खड़े हैं।