Search
Close this search box.

संघ प्रमुख मोहन भागवत 28 सितंबर को आएंगे कोलकाता

Share:

Mohan Bhagwat

पश्चिम बंगाल में शुरू हो चुकी दुर्गा पूजा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत कोलकाता आ रहे हैं। संघ से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक गत 20 सितंबर को प्रचारक केशवराव दीक्षित और 23 सितंबर को श्यामलाल बनर्जी के निधन के बाद उनकी याद में स्मरण सभा का आयोजन 28 सितंबर को किया गया है। कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित इस सभा में संघ प्रमुख भागवत भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों ने बताया है कि शाम के समय आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भागवत सुबह के समय ही कोलकाता पहुंच जाएंगे। यहां केशव भवन में वह संघ और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह जनसभा में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि दुर्गा पूजा के मौके पर किसी स्वयंसेवक के घर भोजन का कार्यक्रम भी भागवत का हो सकता है। हालांकि इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से महाराष्ट्र में जन्मे केशवराव दीक्षित ने अपने जीवन के 70 साल संघ के प्रचारक के तौर पर पश्चिम बंगाल में गुजारे थे। गत 20 सितंबर को उन्होंने कोलकाता के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उसी तरह से श्यामलाल बनर्जी ने भी जीवन के आखिरी सांस तक संघ के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए काम किया है। इन्हीं दोनों की याद में जनसभा होनी है। डॉ हेडगेवार स्मारक समिति ने इस स्मरण सभा का आयोजन किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news