Search
Close this search box.

जामिया नगर से पीएफआई से जुड़े 30 से अधिक लोग हिरासत में

Share:

जामिया इलाके से पीएफआई से जुड़े 30 से अधिक हिरासत में

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर इलाके में सोमवार देर रात एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। शाहीनबाग इलाके से शोएब अहमद और एसडीपीआई की नेता शाहीन कौसर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। शाहीन कौसर पूर्व में एमसीडी चुनाव में भी हिस्सा ले चुकी है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात हुई कार्रवाई में 30 से अधिक राजनीति व पीएफआई के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे लोगों को हिरासत में लिया गया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी व जामिया नगर इलाके में धारा 144 लागू होने का आदेश भी जारी किया है। आदेश में कैंडल मार्च निकालने और प्रदर्शन इत्यादि पर रोक लगाई गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक बुलाई है। सोमवार रात तक हुई पीएफआई के खिलाफ छापेमारी को लेकर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा उच्च अधिकारियों से जानकारी लेंगे और इलाकों में हालात को लेकर आज दोपहर में बैठक होगी और उसमें रणनीति बनाई जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news