रतिया स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक, नागरिकों की भी सुनीं समस्याएं
विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों व शहरों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी घनिष्ट तालमेल के साथ पम्प सैट, जनरेटर सहित अन्य उपकरणों का पुख्ता प्रबंध करें। विधायक ने कहा कि जितना जल्दी हो सके जलभराव क्षेत्रों से पानी निकालना सुनिश्चित करें। तेज बरसात के चलते जिस-जिस क्षेत्र में नुकसान हुआ है, वहां पर अधिकारी मौके पर जाकर सर्वे व आंकलन करें, ताकि किसानों व आमजन के हुए नुकसान की भरपाई शीघ्र की जा सके।
विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि प्रदेश में बेमौसमी भारी बारिश के कारण कपास, धान, बाजरा, मंूग आदि फसलों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। किसानों तथा जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी जनहितैषी सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव से जहां-जहां रास्ते व सड़के टूटी है, उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी मुरम्मत व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करवाए। विधायक ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से रतिया विधानसभा क्षेत्र सहित जिला में भी बेमौसमी भारी बरसात हुई, जिससे शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों व खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया। इसको लेकर उन्होंने गत दिवस देर सायं अधिकारियों के साथ गांव हड़ौली, खुंबर, नागपुर आदि गांवों तथा खेतों का दौरा भी किया था।
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरता से पानी निकासी के उचित प्रबंध करें और क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक एवं उचित कार्यवाही करें। इस दौरान नगरपालिका उप प्रधान जोगिंद्र नंदा, एमई सुमेर सिंह, सचिव पंकज गुर्जर, जेई रितेश, कुलदीप, लक्की, कालू राम ओड़, पार्षद कामरेड अजेमर चौहान, विजय कुमार, गौरव शर्मा, करनैल, सुरेंद्र गर्ग, जगसीर कमाना, जसवंत कंबोज आदि मौजूद रहे।