फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम ने मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ गांव मोहम्मदपुर रोही और खाराखेड़ी में बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बारिश के पानी की जल्द निकासी करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते विशेषकर भूना कस्बा क्षेत्र व आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। इससे जन-जीवन प्रभावित हुआ। जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक दुड़ा राम व प्रशासन के आलाधिकारी नियमित रूप से मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को विधायक दुड़ा राम ने एसडीएम राजेश कुमार के साथ गांव मोहम्मदपुर रोही और खाराखेड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि अत्याधिक तेज बारिश होने से उनके गांव में आबादी क्षेत्र के साथ-साथ खेतों में भी भारी पानी जमा हो गया है। पानी जमा होने से उनके समक्ष अनेक प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
इस दौरान विधायक ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई व बीडीपीओ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें ताकि लोगों को जीवन यापन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी उचित जगह पर की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए जरूरी जगहों पर अस्थाई रूप से पम्प सैट स्थापित किए जाएं। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने विधायक को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारी पानी निकासी के लिए दिन-रात एक किए हुए है। भूना क्षेत्र में निरंतर कई घंटों तेज बारिश होने के चलते ही जलभराव की स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि जलभराव के दौरान खड़े हुए पानी का लेवल कम होता जा रहा है।