रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01656) का संचालन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच लखनऊ होकर करेगा। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04038) का संचालन 19 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किया जाएगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (01656) स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ स्टेशन से रात 11:35 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ पूर्वाह्न 11 बजे, गोंडा अपराह्न 02:20 बजे, बस्ती 04 बजे होते हुए गोरखपुर स्टेशन पर शाम 05:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01655) का संचालन 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 22:10 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से तड़के सुबह 03:10 बजे होते हुए अपराह्न 02:10 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर होगा।
इसी तरह से आनंद विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04038) का संचालन 19 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से देर रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 04:45 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा-आनंद विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04037) का संचालन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रात 07:45 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न 02:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान स्टेशनों पर रुकेगी।