हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले जौनपुर के ऋषभ राज गुप्ता और सौरभ गुप्ता के माता-पिता को अभी तक पता नहीं है कि उनके पुत्र दुनिया में नहीं रहे। परिजनों ने उनको सिर्फ घायल होने की जानकारी दी है। ऋषभ इकलौता पुत्र था। दोनों के रिश्तेदार शव लाने के लिए हिमाचल रवाना हो गए हैं।
जौनपुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रसूलाबाद मोहल्ले के निवासी जितेंद्र गुप्ता के पुत्र ऋषभ राज गुप्ता (30) दिल्ली में इंजीनियर थे। परिजनों ने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं हादसे में नई कॉलोनी हुसेनाबाद के निवासी ब्रजेश गुप्ता के पुत्र सौरभ गुप्ता की मौत हो गई है। सौरभ एक निजी कंपनी में दिल्ली में काम करते थे। वहीं से करीब पांच दिन पहले अपने साथियों के साथ कुल्लू मनाली घूमने के लिए गए थे। रविवार रात को उनका टेंपो ट्रेवलर खाई में जा गिरा, जिसमें दोनों युवकों के समेत सात लोगों की मौत हो गई।
सौरभ के पिता ब्रजेश गुप्ता दवा के व्यापारी हैं और मां शर्मिला रानी सिरकोनी ब्लाक में शिक्षक हैं। जबकि ऋषभ के पिता जितेंद्र गुप्ता अधिवक्ता हैं और मां परिषदीय स्कूल में शिक्षक के पद पर हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ऋषभ गुप्ता इकलौता पुत्र था। पुत्र के निधन की खबर को वह सह नहीं पाएंगे जिससे उनके माता-पिता को अभी उसके घायल होने की ही जानकारी दी गई है। उनके चचेरे भाई हिमाचल शव लेने के लिए गए हुए हैं। वहीं सौरभ गुप्ता के माता-पिता को भी लोगों ने बेटे के निधन की सूचना नहीं दी है। वह लोग बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।