हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट थमती दिख रही है। वैश्विक बाजारों से मिलने वाले मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 300 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 94 अंकों की बढ़ दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 481.71 अंक ऊपर 57,626.93 के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 17,159.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
