दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार 18 सदस्यों की एनआईए हिरासत 5 दिन और बढ़ा दी है। आज इन आरोपितों की एनआईए हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट ने 22 सितंबर को सोमवार तक एनआईए की हिरासत में भेजा था। एनआईए ने 22 सितंबर को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पीएफआई के दफ्तरों और उनके सदस्यों के यहां छापेमारी की थी। देशभर में 106 पीएफआई सदस्य गिरफ्तार हुए। इन पर टेरर फंडिंग और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने का आरोप है। इसी क्रम में पीएफआई के 18 सदस्यों को एनआईए ने 22 सितंबर की सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराए और उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की।
इस मामले में ईडी जांच कर रही है। ईडी 2020 में दिल्ली में दंगों को भड़काने, यूपी के हाथरस में एक दलित महिला के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में साजिश रचने और कुछ अन्य मामलों में पीएफआई के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। ईडी ने लखनऊ में मनी लांड्रिंग के मामले में पीएफआई पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।