Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीएम आवास से ऑडियो लीक होने और उसपर मचे बवाल को प्रमुखता

Share:

पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री आवास से 12 घंटे में दो ऑडियो लीक होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि इन ऑडियो के लीक होने से हड़कंप मच गया है और प्रधानमंत्री हाउस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है। अखबारों ने ऑडियो लीक मामले पर सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑडियो सबूत है कि कोई गैरकानूनी काम नहीं हुआ और ना ही किसी को नाजायज फायदा पहुंचाया गया है। इमरान खान ने फॉरेन फंडिंग से देश का सौदा किया है। अखबारों ने बताया कि ऑडियो लीक की वजह से सरकार में शामिल घटक दलों में भी काफी चिंता पाई जा रही है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि शहबाज की ऑडियो शर्मनाक है। मरियम नवाज सरकार से नाजायज काम करा रही हैं। उनका कहना है कि जरदारी और शहबाज की विकेट को गिराना है। फजलुर्रहमान के लिए इनस्विंग तैयार कर ली है। गुलामी से बेहतर मर जाना है।

अखबारों ने लंदन में मुस्लिम लीग नवाज की बैठक होने की खबरें देते हुए बताया है कि पूर्व वित्त मंत्री इस्हाक डार प्रधानमंत्री के साथ स्वदेश वापस आ रहे हैं। अखबारों ने बताया है कि वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल इस्तीफा दे रहे हैं और उनके स्थान पर इस्हाक डार नए वित्त मंत्री का पद संभालेंगे।

अखबारों ने उत्तरी वजीरिस्तान में बारूदी सुरंग फटने से सेना के 2 जवानों के मारे जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा की दुबई पोर्ट के चेयरमैन से मुलाकात किए जाने की खबरें दी है। अखबारों ने बताया है कि इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख डॉलर कि मदद का ऐलान किया गया है। अखबारों ने बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं बढ़ने की खबर देते हुए बताया है कि टेंट में शरण लेने वालों के बीच बीमारियां फैलने लगी हैं और दवाइयों की कमी हो गई है। अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1606 हो गई है।

अखबारों ने जर्मनी के जरिए पंजाब प्रांत में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने में दिलचस्पी दिखाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सिराजुल हक का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रुपये की गिरती कीमत में बैंकों का घिनौना खेल शर्मनाक है। उनका कहना है कि चंद सूदखोर और करेंसी के खेल में लिप्त बैंक सरकार की निगरानी में देश को तबाह करने की साजिश रच रहे हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाषण के दौरान कश्मीरियों और उनके समर्थकों के जरिए यूएनओ के भवन के बाहर प्रदर्शन किए जाने की खबर छापी है। अखबार ने बताया कि इस मौके पर कश्मीरियों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ कश्मीरियों के रेफरेंडम के अपने वादे को पूरा कराए। अखबार ने बताया है कि पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति बैरिस्टर सुल्तान महमूद चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने भारत के 2019 के जम्मू कश्मीर पर लिए गए फैसले की निंदा की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news