कोर्ट ने छठ पूजा के लिए यमुना की सफाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से दिल्ली सरकार के पास जाने को कहा।
याचिकाकर्ता संजीव नेवार और स्वाति गोयल शर्मा ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि पिछले साल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने लोगों को यमुना में पूजा से रोक दिया था। श्रद्धालुओं पर केस दर्ज करने का आदेश भी जारी किया था। याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट पूजा के इंतजाम का आदेश दे।
याचिका में दिल्ली सरकार को छठ पूजा के श्रद्धालुओं के साथ अपराधियों के रूप में व्यवहार करने से रोकने और यमुना नदी को साफ करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई थी।