Search
Close this search box.

लखनऊ होकर 18 अक्टूबर से चलेगी आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन

Share:

Anand Vihar Terminal - Jaynagar AC Special Fare Special/04042x News -  Railway Enquiry

रेलवे प्रशासन आनंद विहार-जयनगर त्योहार स्पेशल ट्रेन (01668) का संचालन लखनऊ होकर 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच सप्ताह में दो दिन करेगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आनंद विहार-जयनगर त्योहार स्पेशल ट्रेन (01668) का संचालन 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर लखनऊ से रात 07:45 बजे होते हुए दूसरे दिन दोपहर 01:35 बजे जयनगर स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में जयनगर-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन (01667) का संचालन 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर के बीच सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जयनगर स्टेशन से अपराह्न 03:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 09:40 बजे होते हुए शाम 07 सात बजे आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर होगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news